सरगुजा छत्तीसगढ़
सरगुजा जिले में संचालित हो रहा हैं अडानी समुह के परसा कोल खनन परियोजना जिसमें हजारों एकड़ जमीन में लगे जंगल पेड़ जंगल के जानवर जंगल के अंदर रहने वाले ग्रामीणों को भारी नुक्सान पहुंच रहा है आज शुक्रवार को पुलिस और ग्रामीणों में भारी विवाद हुआ जिस तरह से पुलिस बल पहुंचे थे उसी तरह ग्रामीण भी थे पुलिस की लाख समझाइश के बाद भी ग्रामीण हटने को नहीं माने ग्रामीणों ने कहा शुरू कर दी कि चाहे हम किए या मरे लेकिन हम अपनी जगह अपना गांव नहीं छोड़ेंगे पुलिस के द्वारा ग्रामीणों को तितर बितर करने के लिए पुलिस ने आदिवासी ग्रामीणों पर बल प्रयोग किया गया जिसमें पुलिस जवानों को भी चोटें आई वहीं दर्जनों ग्रामीणों के सर फटे हैं दर्जनों ग्रामीणों को चोटें आईं हैं स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बिना पंचायत प्रस्ताव के जमीन अधिग्रहण किया है जंगल की लाखो विशाल काय वृक्षों को काटा गया है ये सभी कार्य संविधान और कानून के खिलाफ हो रहा हैं जिसे पूरे दुनिया देख रहा है सिर्फ एक परियोजना के लिए छत्तीसगढ़ के ऑक्सीजन जोन व हजारों ग्रामीणों को व लाखों जंगल के जीव जंतु और लाखों बहु मूल्य वृक्षों को काटा जा रहा ऐसा कहते हुए ग्रामीण रोने लगे
एक बार फिर अधिकार की जंग शुरू सरकार कहती हैं मैं विकास रोजगार व दूंगा आदिवासी ग्रामीण कहते हैं पर्यावरण साफ वातावरण मिले
Must Read


