Sunday, December 14, 2025

एक बार फिर अधिकार की जंग शुरू सरकार कहती हैं मैं विकास रोजगार व दूंगा आदिवासी ग्रामीण कहते हैं पर्यावरण साफ वातावरण मिले

Must Read

सरगुजा छत्तीसगढ़
सरगुजा जिले में संचालित हो रहा हैं अडानी समुह के परसा कोल खनन परियोजना जिसमें हजारों एकड़ जमीन में लगे जंगल पेड़ जंगल के जानवर जंगल के अंदर रहने वाले ग्रामीणों को भारी नुक्सान पहुंच रहा है आज शुक्रवार को पुलिस और ग्रामीणों में भारी विवाद हुआ जिस तरह से पुलिस बल पहुंचे थे उसी तरह ग्रामीण भी थे पुलिस की लाख समझाइश के बाद भी ग्रामीण हटने को नहीं माने ग्रामीणों ने कहा शुरू कर दी कि चाहे हम किए या मरे लेकिन हम अपनी जगह अपना गांव नहीं छोड़ेंगे पुलिस के द्वारा ग्रामीणों को तितर बितर करने के लिए पुलिस ने आदिवासी ग्रामीणों पर बल प्रयोग किया गया जिसमें पुलिस जवानों को भी चोटें आई वहीं दर्जनों ग्रामीणों के सर फटे हैं दर्जनों ग्रामीणों को चोटें आईं हैं स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बिना पंचायत प्रस्ताव के जमीन अधिग्रहण किया है जंगल की लाखो विशाल काय वृक्षों को काटा गया है ये सभी कार्य संविधान और कानून के खिलाफ हो रहा हैं जिसे पूरे दुनिया देख रहा है सिर्फ एक परियोजना के लिए छत्तीसगढ़ के ऑक्सीजन जोन व हजारों ग्रामीणों को व लाखों जंगल के जीव जंतु और लाखों बहु मूल्य वृक्षों को काटा जा रहा ऐसा कहते हुए ग्रामीण रोने लगे

Author

Latest News

More Articles Like This