Sunday, December 14, 2025

छत्तीसगढ़, भाटापारा चौकी सोनाखान पुलिस ने किया चाकू बाज़ को गिरफ्तार भेजा जेल

Must Read

● *चौकी सोनाखान पुलिस द्वारा चाकू से वारकर प्राणघातक चोंट पहुंचाने वाले 02 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार*

● *आरोपियों द्वारा ग्राम कौहाकुडा में सब्जी बेचने की बात को लेकर अश्लील गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर किया चाकू से हमला*

 

दिनांक 28.12.2024 को प्रार्थी ओमप्रकाश पैकरा निवासी ग्राम जोगीडीपा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया की *सब्जी बेचने की बात को लेकर इसके पिताजी रामकुमार पैकरा को आरोपियों द्वारा अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए चाकू से सीने एवं पेट में वारकर प्राणघातक चोंट पहुंचाए हैं*। कि रिपोर्ट पर चौकी सोनाखान थाना कसडोल में अपराध क्रमांक 605/2024 धारा 109, 296,351(3),3(5) बीएनएस एवं 25,27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

 

प्रकरण में चौकी सोनाखान पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रकरण में शामिल दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया, जिनसे पूछताछ करने पर उनके द्वारा *सब्जी बेचने की बात को लेकर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर प्रार्थी के पिताजी को चाकू से वारकर प्राणघातक चोंट पहुंचना स्वीकार किया गया।* कि प्रकरण में दोनों आरोपियों को आज दिनांक 29.12.2024 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।

 

आरोपियों के नाम 

1. शिव शंकर यादव उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम कौहाकुडा चौकी सोनाखान 

2. हेमंत कुमार यादव उम्र 22 साल निवासी ग्राम कौहाकुडा चौकी सोनाखान

Author

Latest News

More Articles Like This