बिलासपुर से सटे ग्राम पंचायत दर्रीघाट हैं वहा के उप स्वास्थ्य केंद्र में भारी गड़बड़ी व लापरवाही देखने को मिला जब भी कोई मरीज उप स्वास्थ्य केंद्र में ईलाज करवाने जता है तो उनको वहा डाक्टर उपस्थित नहीं मिलते ग्रामीण क्षेत्र होने व ईलाज की आवश्यकता सुबह होता है ना ही दोपहर में इस उप स्वास्थ्य केंद्र दर्रीघाट में पदस्थ जितने भी डॉक्टर व स्टाफ हैं वह समय पर स्वास्थ्य केंद्र नहीं पहुंचते हैं जिसकी वजह से ग्रामीण झोलाछाप डॉक्टर व अवैध क्लिनिक में इलाज करने को मजबूर हैं ये वही उप स्वास्थ्य केंद्र है जहां पूर्व में आरएमओ डाक्टर उमेश कुमार पटेल की ड्यूटी था जिसकी जांच पड़ताल करने परयह पता चला कि अपने ग्राम पंचायत लिमतरा में अवैध क्लिनिक संचालन व मेडिकल स्टोर्स संचालित करता हैं जिसकी रिपोर्टिंग इंडिया न्यूज दर्पण के न्यूज़ रिपोर्टर मनीराम कुर्रे ने किया था जिसे उमेश कुमार पटेल के लोगों के द्वारा जान से मारने व कहीं भी निपटा देने जैसी धमकी दिया गया है जिसकी मस्तूरी थाने में आवेदन दिए गए हैं डॉक्टर साहब के ग्राम पंचायत लिमतरा में अवैध क्लिनिक संचालन का कारोबार चल रहा है जिसकी रिपोर्टिंग इंडिया न्यूज दर्पण की रिपोर्टर मनीराम कुर्रे ने रिपोर्टिंग किया था


