
CG बिलासपुर, बिल्हा ब्लाक अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सरवानी में अरपा नदी को खोद कर ट्रैक्टरों से रेती निकाला जा रहा गांव के बीचो-बीच सरवानी के अरपा नदी में अवैध रूप से रेत उत्खनन हो रहा है। रेत चोर ट्रैक्टर, हाइवा वाहन से दिन-रात रेत निकाल रहे हैं। दूसरी ओर खनिज विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को इसके बारे में भनक तक नहीं है। इसके चलते रेत चोरों के हौसले बुलंद हैं। पुलिस व राजस्व विभाग के अफसर भी कार्रवाई के नाम पर मौन बैठ गए हैं। रेत निकालने वाले मनमुताबिक कीमत में बिक्री कर रहे हैं। इन पर रोक लगाने वाले कोई नहीं है। वहीं मुख्य रोड़ किनारे रेत ड्रम करके रखा हुआ है जिसे आने वाले बरसात के समय मोंटे रकम में रेत को बेंच सकें
सरवानी, पोड़ी, इटवा,पाली ,पिरैया समेत अन्य जगहों पर अवैध रेत घाट बना लिए गए हैं। गांव के सरवानी में न नभी अवैध रेत घाट बन गया है। यहां सुबह से लेकर रात तक रेत खनन हो रहा है। चकरभाठा,पुलिस को भी पता नहीं है। इन दिनों नदी में पानी कम हो गया है और माफिया अरपा से रेत चोरी कर रहा है। खनिज विभाग ने यहां कभी छापेमारी तक नहीं की। शिकायत करने के बाद भी जांच करने नहीं पहुंचे। इसके चलते रेत चोरी करने वालों के हौसले बुलंद हैं। 24 घंटे अंधाधुंध खोदाई में जुट गए हैं। बिना रॉयल्टी, के नदी से रेत का उत्खनन नहीं किया जा सकता, लेकिन बिलासपुर जिले में यह नियम कागजों तक ही सीमित है
पत्रकार, सुरेन्द्र कोसले


