
CG बिलासपुर, बिल्हा ब्लॉक क्षेत्र में लगातार अवैध खनन व अवैध ईट निर्माण हो रहा है जिसकी सुध लेने वाला आज कोई अधिकारी कर्मचारी नहीं हैं जिसकी फायदा क्षेत्र के छोटे मोटे नेता अपराधी सोच के लोग उठा रहे हैं
क्षेत्र में जितने भी अवैध पंजा भट्ठा हैं उनसे खनिज विभाग के हैं कहके डरा धमका के अवैध उगाही कर रहे हैं कार्य अवैध होने के कारण 90 प्रतिशत अवैध पंजा भट्ठा संचालक चुप चाप एक मोटी रकम दे देते हैं जिससे अपराधी और भी मजबूत हो जाते हैं ऐसे अपराधी छोटे मोटे कोई पद का नाम लेकर लोगों को डराते धमकाते रहते हैं और तो और अपने करो में सायरन लगा के घूमते हैं गाड़ियों के सामने में कोई समाज का पद अधिकारी का पोस्टर लगा के घूमते हैं और बिल्हा क्षेत्र अवैध वसूली करते हैं, ऐसे ही घटना दिनांक 26/04/2025 के शाम 6 बजे के आस पास सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के ग्राम पोड़ी, शिलपहरी के पांडे पंजा भट्ठा वालों के पास अवैध वसूली करने खनिज विभाग के कर्मचारी हु कहते हुए हरदी टोना के श्याम बर्मन अपने साथियों के साथ सायरन लगे कार से अवैध वसूली करने आया था लेकिन ग्राम पोड़ी (स) के वार्ड क्रमांक 1 के पंच श्री हिमालय कुमार जांगड़े के सूझ बुझ के चलते तीनों पाडे लाला, रामप्रताप पाडे , व एक अन्य पाडे ठगी होने से बच गए नहीं तो सभी पाडे से 20,20, हजार रुपए की मांग कर रहा था वार्ड पंच श्री हिमालय कुमार जी बताते हैं की शनिवार के शाम को अपने मोहल्ले में टहल रहा था उसी समय एक सफेद रंग की कार सायरन बजाते हुए लाला पाडे के भट्ठे तरफ जा के रुका और लाला पाडे के पत्नी से अवैध वसूली कर रहा था तभी हम वहां पर गए और किसी भी प्रकार के अवैध वसुली देने से मना किए तब श्याम बर्मन हरदी टोना वाले कहने लगा की हम खनिज विभाग से हैं हम खनिज विभाग का सभापति हु खनिज विभाग का कर्मचारी हैं कहते हुए अवैध रूप से रूपयों की मांग कर रहा था अवैध वसूली नहीं देने पर पूरे ईंटों को जप्त करने की धमकी देने लगा तब हम अपने गांव के ही एक न्यूज रिपोर्टर को फोन कर घटना के बारे में जानकारी दी जानकारी देते हुए श्याम बर्मन ने देख लिया फिर तुरन्त गाड़ी की ओर जाते जाते देख लेने की धमकी देते हुए चला गया मैं श्याम बर्मन को इसलिए खास जानता हु की हरदीटोना मेरा मामा गांव हैं इसलिए व्यक्तिगत रूप से जानता हूं
हम आप को बता दे कि श्याम बर्मन एक चतुर अपराधी प्रगति सोच के हैं अधिकांश जगहों पर अवैध पद के नाम लेकर छोटे मोटे अधिकारी कर्मचारियों को डराता धमकाता हैं जो अवैध वसूली नहीं देता उसे जबरदस्ती परेशान करता है
ग्राम पंचायत सचिव सरपंच व रेत घाट सिलपहरी के फैक्टरी वालों को अपने अवैध पद के नाम लेकर अवैध वसूली करता है
उपर दिख रहे तस्वीर
अवैध वसूली करने वाला
श्याम बर्मन ग्राम हरदी टोना थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर का है


