Saturday, August 23, 2025

CG बिलासपुर मस्तुरी बिजली ऑफिस के अन्तर्गत आने वाले एक मात्र गांव जो बिल्हा विधान सभा क्षेत्र में आता है। जिसका नाम ग्राम पंचायत पोड़ी हैं जो आज एक माह से बिजली के लिए तरस रहा है

Must Read

 

CG बिलासपुर,मस्तुरी बिजली ऑफिस के अन्तर्गत आने वाले एक मात्र गांव जो बिल्हा विधान सभा क्षेत्र में आता है। जिसका नाम ग्राम पंचायत पोड़ी हैं जो अरपा किनारे बसा है। इस ग्राम पंचायत की जनसंख्या लगभग 4500 हैं। जहां के ग्रामीणों किसानों की मुख्या आय की श्रोत खेती किसानी हैं। 

जिला मुख्यालय से मात्र 12 किलो मीटर दूर अरपा तीर स्थित ग्राम पंचायत पोड़ी (स) के किसान व ग्रामीण बहोत ही ज्यादा परेशान हैं। उनकी परेशानी के कारण और कोई नहीं बल्कि मस्तूरी बिजली विभाग के लचारी हैं। ग्राम पंचायत पोड़ी (स) के ग्रामीण व किसान आज लगभग एक माह से ट्रांसफार्मर खराब होने से परेशान हैं। आज आलम यह है की जो धान बुआई किए थे ओभी मरने के कगार में हैं। क्यों की खेत में पानी नहीं हैं और जमीन सुख गया है। जमीन में दरार आ गया है। वहीं ग्राम पंचायत पोड़ी (स) के किसान रामकुमार केवर्त उर्फ प्यारे जी व ग्रामीण परेशान होकर। सीजी न्यूज दर्पण के संपादक मनीराम कुर्रे जी से मिला और गांव में बिजली की परेशानी से अवगत कराया। जिस पर ग्राम पंचायत पोड़ी (स) के सरपंच श्री धनंजय आर्मो जी से बात कर पुण्ड जानकारी लेकर तत्काल मस्तूरी बिजली आपूर्ति केन्द्र के जे इ आकाश पांडे जी से फोन कर ग्रामीणों के समस्याओं से अवगत कराया गया जिस पर मस्तूरी जे इ श्री आकाश पांडे जी ने आश्वाशन दिया है कि एक दो दिनों में ही ग्राम पंचायत पोड़ी (स) में ट्रांसफार्मर लग जाएगा। लेकिन भारी विडम्बना की बात है की जो राज्य और जो जिला खुद बिजली बनाता है ।जिसके पास एन टी पी सी जैसे पावर एनर्जी कंपनी हैं। और दूसरे राज्य में सप्लाई करता है आज वहीं के जनता बिजली के लिए तरस रहा हैं। मस्तूरी बिजली आपूर्ति केन्द्र क्षेत्र के सभी ग्रामों में यहीं हाल है। अब देखने वाली बात होगी की सम्बंधित अधिकारी एक दो दिन में ट्रांसफार्मर लगा पाता है के नहीं।

Author

Latest News

More Articles Like This